logo

कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा




*रामेश्वर वाराणसी।* यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा गुरुवार को केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी और दूसरी पाली में बारहवीं की हिंदी की परीक्षा हुई। प्रश्नपत्र आसान होने से परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर के जरिये निगरानी की गई।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई। इसके लिए परीक्षार्थी लगभग 45 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। वहीं 8.15 तक परीक्षा केंद्र के अंदर उनकी एंट्री करा दी गई।वही दूसरी पाली की परीक्षा 2.15से 5.15 तक चली।केंद्र पर परीक्षकों व केंद्रों व्यवस्थापकों की टीम ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच की। उनकी पहचान सुनिश्चित होने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई।
श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर में छात्रा तृप्ति विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा को लेकर हम लोग तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। हाईस्कूल के हिंदी का पेपर काफी सरल ता। हम लोगों ने सभी प्रश्न हल किए। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा नंबर आएंगे।हरिहरपुर के छात्रा शिवानी चौबे ने बताया पिछले तीन वर्षो के पेपर से मिलान कर पढ़ाई की थी जिससे कारण सवाल काफी सरल रहे।वही रामेश्वर की छात्र ऋषभ त्रिपाठी ने कहा हिंदी का पेपर उम्मीद से थोड़ा कठिन था फिर भी अच्छे नबर आयेंगे पहला पेपर अच्छा होने से आगे की परीक्षा अच्छा होगा।वहीं परीक्षा देने के बाद छात्रों के चेहरे पर खुशी नजर आई। युगल बिहारी इंटर कॉलेज में आज सैकड़ो की संख्या में छात्राएं परीक्षा देने पहुंची थी। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है।प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने बताया विभाग द्वारा जारी किए गए सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराया गया।आज जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। वहीं उड़ाका दल की टीमें भी लगातार सक्रिय रहा।

18
3031 views